A Cup of Tea makes everything better! ☕ @msdhoni @SDhawan25 pic.twitter.com/ew4NYx2gta
— IamKedar (@JadhavKedar) January 13, 2019
पांड्या और केएल राहुल “कॉफ़ी विथ करण” के शो में विवादित टिप्पणी के कारण मुश्किल में फंसे हुए हैं. दोनों खिलाड़ी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. इसके बावजूद लोग इन दोनों को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. लोगों को एक ऐसा ही मौका केदार जाधव की तस्वीर ने दे दिया. उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट किया, ‘हार्दिक और राहुल के जख्मों पर नमक… अच्छा चाय छिड़क रहे हो.’
पांड्या और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश बुलाए जा चुके हैं. उनकी जगह टीम में विजय शंकर और शुभमन गिल को शामिल किया गया है. इस बीच टीम इंडिया को सिडनी में खेले गए पहले वनडै मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इसके बाद दूसरा वनडे खेलने के लिए एडिलेड पहुंची.
Kyu @hardikpandya7 ke jale par nama.. err.. chai chhidak rahe ho?
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 13, 2019
ऑस्ट्रेलिया जाकर कई खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. केदार जाधव ने शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें तीनों क्रिकेटरों के हाथों में चाय का कप है. जाधव ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘’चाय का एक कप सब कुछ अच्छा कर सकता है!’
इस तस्वीर पर फैन्स ने एक बार फिर से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ट्रोल कर दिया है. केदार जाधव की इस तस्वीर एक यूजर ने लिखा कि यह हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के जख्मों पर नमक है.