आमतौर पर भारतीय परिवार अपने बजट के होटल या गेस्ट हाउस में ही रुकने को तवज्जो देते हैं, क्योंकि अक्सर रेलवे स्टेशन या बस डिपो के पास मिलने वाले होटल महंगे होते हैं और सुरक्षित भी नहीं होते. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब आपकी यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी.
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) अब देशभर के रेलवे स्टेशनों के नजदीक किफायती होटल बनाएगी. इसके लिए एनबीसीसी की तरफ से योजना तैयार की जा चुकी है. स्टेशन के नजदीक बनने वाले इन होटलों में यात्रियों को कम दामों में रुकने की सुविधा मिलेगी.
इन होटलों में एक रात ठहरने पर कितना भुगतान करना होगा, यह फैसला निर्माण के बाद ही लिया जाएगा. आपको बता दें कि देशभर के शहरों में रेलवे स्टेशनों के नजदीक रेलवे की खाली जमीन पड़ी है.
इन होटलों को प्राइवेट प्लेयर को 99 साल की लीज पर दिया जाए. हालांकि जमीन पर मालिकाना हक रेलवे का ही रहेगा. शुरुआत में देशभर के 8 से 10 बड़े स्टेशनों के नजदीक मॉडल होटल तैयार करने की योजना है. बाद में 100 से ज्यादा स्टेशन के करीब होटल बनाए जाएंगे.